देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने एक अच्छी पहल शुरू की है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले 10 औचित्यपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं। इन प्रस्तावों की मॉनिटरिंग अब घोषणा प्रकोष्ठ करेगा।
जानकारी के अनुसार यह सभी प्रस्ताव मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा बनेंगे। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए बने नोडल अफसरों ने विधायकों से प्राप्त प्रस्तावों को घोषणा प्रकोष्ठ को भेजना शुरू कर दिया है।