सीएम अरविंद केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल कम होने से हुई परेशानी

दिल्ली की शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जेल के बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है। Abp news news…

n5936315501711030207177aa5d27129d0a4f8207a515c223399dd4840dfde03860432f1a60cafa4f995319

दिल्ली की शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जेल के बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है। Abp news news की रिपोर्ट के अनुसार मामले से जुड़े सूत्रों ने अनुसार अरविंद केजरीवाल ईडी हिरासत में बंद है। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उनका शुगर लेवल में कमी आई है।

डॉक्टरों का कहना है कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है, को बेहद ही खतरनाक बताया जा रहा है। इससे पहले आज अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति की हालत सही सही नहीं है। उन्हें डायबिटीज की बीमारी है। उन्हें बहुत परेशानी हो रही है।