CM Announcements : 42 out of 143 completed
पिथौरागढ़ सहयोगी, 24 नवंबर 2020
मुख्यमंत्री की घोषणाओं (CM Announcements) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शत—प्रतिशत घोषणाओं को यथासमय पूरा करने के लिए अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें। जिले में मुख्यमंत्री ने 143 घोषणाएं की हैं, जिनमें से 42 पूरी हो गई हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन घोषणाओं (CM Announcements) में कार्यवाही या प्रकरण शासन स्तर पर लंबित हैं, उनमें स्वीकृति के लिए विभागीय व शासन स्तर पर अनुस्मारक भेजें और खुद जाकर संपर्क करते हुए स्वीकृति प्रदान कराकर योजना को पूर्ण कराएं।
जिला कार्यालय सभागार में मंगलवार को समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में कार्य गतिमान है, उनमें तेजी से कार्य हो इसके लिए अधिकारी समय-समय पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें।
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु नानक देव guru nanak की 551वीं जयंती
बैठक में अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने बताया कि जिले में कुल 143 घोषणाओं (CM Announcements) में से 42 पूर्ण हो गई हैं। 37 योजनाएं शासन स्तर पर लंबित है। 6 घोषणाएं ऐसी हैं, जो या तो पूर्व में उनसे क्षेत्र को लाभ प्रदान हो गया है या उन्हें किसी अन्य योजनाओं में जोड़कर कार्य गतिमान है। उन्हें विलोपन में रखा गया है, शेष 58 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने विभागों को यह भी निर्देश दिए कि जिन योजनाओं में शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही धनराशि आवंटित हो जाती है, उनमें तत्काल टैंडर की कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ किया जाये।
बैठक में ईई लोनिवि सीपी सिंह, सिंचाई फरहान अहमद, पेयजल निगम आरएस धर्मशक्तु, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी आरएस वर्मा, ईओ नगर पालिका मनोज दास आदि अधिकारी मौजूद थे।