सीएम ने विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पहुंच कर किसानों को सम्मानित किया| साथ ही उन्होंने विवेक कृषि संदेश सेवा का शुभारंभ करने के अलावा वीपीकेएएस संस्थान द्वारा
कृषि सेवा संदेश वीपीकेएस की नई वाइस सेवा है जिसमें पंजीकृत किसानों को 9997023062 नंबर से रिकार्डेड वैइस मैसेज भेजा जाएगा| जिसमें उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी|
सीएम के साथ कार्यक्रम डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान,राज्यमंत्री रेखा आर्या, विधायक सुरेन्द्र जीना, विधायक महेश नेगी,बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया,सीडीओ मनुज गोयल, वीपीकेएएस के निदेशक डा. ए पटनायक, एसएसपी पी नारायण मीना सहित अनेक जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे|
इधर स्वागत के दौरान डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल,ललित मेहता,मोहन सिंह महरा सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे|