अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कैंची धाम मंदिर (Kainchi Dham) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर शाम करीब पांच बजे भारी बारिश/बादल फटने से भारी मात्रा में मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग में आने की जानकारी मिली है।
हिमानी बोहरा
भवाली, 12 मई 2021- अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कैंची धाम मंदिर (Kainchi Dham) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर शाम करीब पांच बजे भारी बारिश/बादल फटने से भारी मात्रा में मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग में आने की जानकारी मिली है।
https://youtu.be/whHs-GpOoVY
भारी बारिश से बाबा नीम करौली मंदिर परिसर (Kainchi Dham)और पास की गुफा वाले मंदिर में भी मलवा आने से मंदिर परिसर को क्षति पहुंची हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन टीम और एनएच टीम घटना स्थल पर पहुंची। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरना पर ही वाहनों को रोक दिया गया हैं। खैरना चौकी इंचार्ज आशा बिष्ट ने बताया कि हालात अभी ऐसे नहीं है कि एमएच 87 को वन वे किया जाए, मार्ग को वन वे करने में समय लगेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि तब तक के लिए मार्ग में आवाजाही करने वाले वाहनों को मौना, नथुवाखान होते हुए हल्द्वानी के लिए भेजा जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही कोश्या कुटौली उप जिलाधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि मार्ग में यातायात सुचारू करने में समय लगेगा तब तक के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
ताजातरीन वीडियो अपडेट के लिए इस लिंक को सब्सक्राइब करें