Nainital- अब नैनीताल के रामगढ़ के सकूना झुतिया में फटा बादल

नैनीताल। उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश का कहर जारी है। इसी बीच जनपद नैनीताल के रामगढ़ के सकूना झुतिया में बादल…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

नैनीताल। उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश का कहर जारी है। इसी बीच जनपद नैनीताल के रामगढ़ के सकूना झुतिया में बादल फटने से मकानों में भारी मलवा गिरने की खबर आ रही है। मलवे में 10 से 12 लोगों के दबे होने का भी अंदेशा है। ओखलकांडा क्षेत्र में भी मलवा आने से भारी नुकसान की खबर है।

आपदा से बचाव हेतु जिला प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार मामलों पर नजर बनाए हुए हैं। नैनीताल एसएसपी सहित पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि जनपद नैनीताल जिले की अधिकतर सड़कें बंद है।