जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है जिसके अनुसार आज सायं 5.30 पर अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना हुई है। इस दौरान पानी के तेज बहाव में 2 लंगर और बड़ी संख्या में टेंट बह जाने का अंदेशा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुघर्टना में अभी तक 13 लोगों की मौत और 40 के अधिक लोगों के लापता होने की सूचना है।
घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और लापता लोगों की खोजबीन के साथ ही घायलों को एयरलिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। सेना, एनडीआरएफ समेत सभी अर्धसैनिक बल रेस्क्यू कर रहे हैं।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने सभी भक्तों से संयम रखने को कहा है। बोर्ड ने कहा है कि जिस स्थान पर भी यात्री हैं वह सुरक्षित जगह पर रुकें।