नौताड़ में बदल फटने से हुई तबाही, बह गया होटल, तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फट गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। यहां एक व्यक्ति के गदेरे में बहने…

Cloud burst caused devastation in Nautar, hotel washed away, three people died

उत्तराखंड के टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फट गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। यहां एक व्यक्ति के गदेरे में बहने की सूचना प्राप्त हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया।

जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) लापता थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक का शव घायल अवस्था में मिला है। जिसको अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। उधर, कई पशु भी भारी मलबे में दबे हैं।

घनसाली -तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर मुयाल गांव गदेरे पर बना मोटर पुल बह गया है। देर शाम से भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। रात 9 बजे की लगभग मुयाल गांव का गदेरा उफान पर आने से किमी आठ के समीप बना मोटर पुल बह गया। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया है कि घनसाली -तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर मुयाल गांव के समीप बना पुल बह गया है। प्रशासन की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है।