हार्ट केयर सेंटर बंद होना आपकी सरकार की नाकामी है उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष ने सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने अल्मोड़ा में स्थापित हार्ट केयर सेंटर के बंद हो जाने को सरकार की गलत नीतियों का…

Uppa

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने अल्मोड़ा में स्थापित हार्ट केयर सेंटर के बंद हो जाने को सरकार की गलत नीतियों का परिचायक बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर साफ कहा कि हार्ट केयर सेंटर बंद होना आपकी सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि करीब 34 माह पूर्व स्थापित यह केन्द्र कुप्रबंधन, लापरवाही और कमीशनखोरी के चलते बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य संघर्ष मोर्चा के प्रखर आंदोलन के बाद खुले इस केन्द्र की घोषणा बीजेपी के नेता करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से मिली जानकारी के अनुसार कमीशनखोरी भी इस केन्द्र को बंद कराने का जिम्मेदार है अत: इस प्रकरण की जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत वाली सरकार को इस ज्वलंत जनमुद्दे की ओर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि बिना वैक्लिपिक व्यवस्था के ही इस संस्थान को बंद किया जाना सरकार की असंवेदनहीनता का परिचायक है।