अल्मोड़ा। कुमांऊ की दो सड़के बुधवार को मलबा आने से बंद(closed)हो गई ।
इसमें अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग में खैरना के पास मलवा आने से यातायात प्रभावित हो गया।
परीक्षा देने वाले बच्चे नदी पार कर के स्कूल गए तो शिक्षक भी रास्तें में फंस कर रह गए। खैरना के पास भौर्या बैंड में सड़क अवरुद्ध हुई थी। रामगढ़ होते हुए कई वाहनो को भेजा गया।
इधर घाट पिथौरागढ़ मार्ग में दिल्ली बैंड के पास सड़क मलबा आने से अवरुद्ध हो गई। भूस्खलन से दोनो ओर वाहनो का लंबा जाम लग गया। शाम तक ही मार्ग खुलने की उम्मीद है।