बड़ी खबर- इस सरकारी विभाग में बाबू 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक और गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार देहरादून कैंट बोर्ड का बाबू 25 हजार की रिश्वत लेता पकड़ा गया…

Big news: ED took big action

देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक और गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार देहरादून कैंट बोर्ड का बाबू 25 हजार की रिश्वत लेता पकड़ा गया है। मकान के दस्तावेजों पर नाम चढ़ाने के एवज में मांगी गई रिश्वत लेने के आरोपित में सीबीआई ने यह गिरफ्तारी की है।

देहरादून के प्रेमनगर के वेद गुप्ता ने मकान में अपना नाम चढ़वाने के लिए कैंट बोर्ड में आवेदन दिया था। उसने बताया कि कैंट बोर्ड के बाबू रमन कुमार अग्रवाल ने उनसे नाम जुड़वाने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

बृहस्पतिवार दोपहर सीबीआई ने कैंट बोर्ड ऑफिस में छापा मारकर आरोपित बाबू रमन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने सीबीआई को बताया कि उसने कार्यालय अधीक्षक के कहने पर रिश्वत ली थी। सीबीआई ने कार्यालय अधीक्षक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर सीबीआई आरोपित के झंडा मोहल्ला स्थित घर को भी सर्च कर रही है।