क्लर्क के बंपर सरकारी पदों पर निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर Junior Clerk की नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क Group सी के…

Government Jobs in Uttarakhand: Recruitment for 241 posts including Assistant Agriculture Officer

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर Junior Clerk की नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क Group सी के पदों पर भर्ती निकाली है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 199 पदों पर नियुक्ति की जाएगी इनमें, 80 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं। साथ ही, 20 पद ईडब्लूएस वर्ग में और 28 पोस्ट एससी कैटेगिरी में भरे जाएंगे। इसके अलावा, एसटी श्रेणी में 13, ओबीसी में 50 और दिव्यांग वर्ग के लिए 8 पद निर्धारित किए गए हैं।। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम सेकेंड क्लास से पास होना चाहिए। साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम 6 महीने में कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त की हो या या फिर एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर में डिप्लोमा न्यूनतम सेकेंड क्लास से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह एज लिमिट 18 से 35 साल के बीच है। वहीं, ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए यह आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 से होगी। वैकेंसी से जुड़ी अहम तिथि, वैकेंसी डिटेल्स और एजुकेशन क्वालिफिकेशन सहित अन्य डिटेल्स विज्ञापन में देखी जा सकती हैं।

विज्ञापन के अनुसार निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र जमा करने का तरीका केवल ऑनलाइन होगा, उसके बाद डाउनलोड की गई हार्ड कॉपी सभी संलग्नकों के साथ जमा करना अनिवार्य होगा। इन पदों पर चयन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के बाद कंप्यूटर, एमएस ऑफिस और दैनिक आधिकारिक उपयोग के लिए आवश्यक समान उपकरणों के उपयोग के ज्ञान का आकलन करने के लिए एक कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा और कौशल परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्हें लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त, यदि आवश्यक हो तो विश्वविद्यालय कई कौशल परीक्षण आयोजित कर सकता है और इस प्रकार उम्मीदवार की क्षमताओं का व्यापक और बहुमुखी मूल्यांकन सुनिश्चित कर सकता है।

अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।