देहरादून। बीते दो दिनों से ठंड की मार झेल रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में मंगलवार 31 जनवरी और 1 फरवरी को अधिकांश इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है।
इस दौरान धूप खिली रहेगी। बताते चलें कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर में हल्का कोहरा सुबह-शाम पड़ सकता है। वहीं ठंड से बचने संबंधी सुझाव दिए गए हैं।