shishu-mandir

जलस्रोतों व मार्ग की सफाई (cleanliness)कर द्वाराहाट की इन दो बहनों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20200606 WA0009 1
Screenshot-5

रानीखेत सहयोगी – अल्मोड़ा की दो चचेरी बहिनों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जलस्रोतों व रास्तों में सफाई अभियान (cleanliness)चलाया.

new-modern
gyan-vigyan

द्वाराहाट विकासखंड के कफड़ा निवासी इन दो  छात्राओं ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल की .
दोनों चचेरी बहनो ने घर से सड़क मार्ग तक 2 किमी  रास्ते की सफाई (cleanliness)करने के साथ ही आस पास झाड़ियों का कटान कर लोगों से स्वच्छता (cleanliness)व पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की.

IMG 20200606 WA0009


  यह दोनों बहिनें लाँक डाउन के चलते आजकल घर आई हुई् है तथा लाँक डाउन नियमों का पालन कर रहीं हैं.

सामाजिक कार्य को अंजाम देने वाली तनुजा एचएम कर रही है वहीं उसकी चचेरी बहन नेहा बीएड की छात्रा है.


तनुजा के पिता दिनेश कबडवाल पूर्व प्रधान के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता है वहीं नेहा  के पिता सीएस कबडवाल सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

दोनों बहिनों का कहना है कि लाँक डाउन के चलते आजकल वह घर आई हुई है तथा समय का समुचित उपयोग करने हुए उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस पहल को शुरू करने का प्रयास किया.


उन्होंने बताया कि दोनों ने मिलकर ग्राम से सड़क मार्ग तक दो किमी रास्ते की सफाई (cleanliness)करने के साथ ही झाड़ियों का कटान किया तथा ग्राम के पेयजल स्रोत की भी साफ सफाई (cleanliness) की.

उन्होंने ग्रामवासियों के साथ ही क्षेत्रवासियों से पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आने व जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं पेड़ों को बचाने के लिए आगे आने की अपील की.