गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अल्मोड़ा में आयोजित हुआ किया गया स्वच्छता अभियान

आज 20 मार्च को गंगा स्वच्छता पखवाड़ा एवं जिला संरक्षण समिति, ग्रीन हिल्स के तत्वावधान में, वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी, मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा…

Cleanliness Campaign Under Ganga Cleanliness Fortnight in almora

आज 20 मार्च को गंगा स्वच्छता पखवाड़ा एवं जिला संरक्षण समिति, ग्रीन हिल्स के तत्वावधान में, वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी, मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा एवं नमामि गंगे के स्वच्छता अभियान चलाया गया।


🌍 सफाई अभियान में इन लोगो ने लिया भाग
इस अभियान में मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट, कल्पना कृति जनजागृति समिति अल्मोड़ा कीअनीता नेगी, ग्रीन हिल्स के भूपेंद्र वल्दिया, नगर निगम अल्मोड़ा के कर्मचार, रंजिता, हेमलता वर्मा,भावना, रोहित एवं मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कर भवन अल्मोड़ा के आसपास के क्षेत्र बलडोटी के गधेरे के आसपास सफाई अभियान चलाया।


💪 छात्रों ने दिखाया उत्साह
इस अभियान में मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कुमारी दीक्षा कांडपाल और छात्र-छात्राओं प्रतीक बिष्ट, अवनि बिष्ट, अनु कुमारी, नमन त्रिपाठी, मयंक पिलख्वाल, मयंक गैड़ा, शिवाय आर्य, ओम आर्य, माही बिरारिया, अस्मिता पांडे, गीतिका तिवारी, लोकेश मेहता, सत्यम कांडपाल, दिव्यांशु बिष्ट, आसना आर्या, वेदांश भंडारी, नीरज, सार्थक जोशी आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply