पिथौरागढ़ जिले में चलाया गया स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign)— डीएम, पालिकाध्यक्ष ने सफाई कर लोगों को किया जागरूक

Cleanliness campaign launched in Pithoragarh district पिथौरागढ़, 07 जून 2020जनपद में रविवार को विशेष स्वच्छता एवं सफाई अभियान (Cleanliness campaign) चलाया गया। साथ ही कोविड-19…

Cleanliness campaign

Cleanliness campaign launched in Pithoragarh district

पिथौरागढ़, 07 जून 2020
जनपद में रविवार को विशेष स्वच्छता एवं सफाई अभियान (Cleanliness campaign) चलाया गया। साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनिटाइजेशन भी किया गया। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश और स्वयं उनकी पहल पर रविवार को सुबह से ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, नगर और ग्रामीण क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों में विशेष सफाई अभियान (Cleanliness campaign)
चलाया गया.

जिला मुख्यालय में कलक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों में जिलाधिकारी ने स्वयं नेतृत्व करते हुए सफाई एवं स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) चलाया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में सभी पटलों में सफाई का निरीक्षण किया।

https://uttranews.com/fight-against-corona-07-june-2020-3fac/

जिलाधिकारी ने नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत के साथ नगर के विभिन्न पार्कों, वार्डों, मोहल्लों में जाकर साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता का यह अभियान (Cleanliness campaign) जिले में नियमित चलाया जाएगा। इसके माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी लोग कोरोना वायरस से अपने बचाव के लिए साफ सफाई रखें। अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग करें।

रविवार को सफाई एवं सेनिटाइजेशन का अभियान जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्रों-वार्डों, सार्वजनिक स्थलों जैसे बस अड्डों, टैक्सी स्टैंड, रैन बसेरों, पार्क के साथ ही हर ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया गया।

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार और तहसील स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान (Cleanliness campaign) चलाया गया।

अभियान में उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला, ईओ नगर पालिका मनोज दास, सभासद अनिल माहरा, दीनू तिवारी समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे।