BJP अनुसूचित मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सीएल टम्टा ने सोमेश्वर सीट पर की दावेदारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी दावेदारी

BJP

Screenshot 20211116 214501

CL Tamta, former president of BJP Scheduled Front, has claimed the Someshwar seat

अल्मोड़ा,16 नवंबर 2021- BJP अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता चन्दन लाल टम्टा ने सोमेश्वर सुरक्षित सीट से अपनी दावेदारी की है।


BJP अनुसूचित मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे चंदन लाल टम्टा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए पत्र में कहा है कि वह वर्ष 1996 से क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के पदों पर निर्वाचित रहे हैं।

2014 में वह सोमेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और वर्ष 2017 में भी प्रबल दावेदार रहे। 2014 के उपचुनाव में भी उन्होंने प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई।


टम्टा ने कहा है कि वह संगठन के अनेक पदों पर अपनी सेवाएं समर्पित होकर देते आए हैं। ऐसे में अगर 2022 के चुनावों में उन्हें मौका दिया जाए तो वह इस सीट पर जीत हासिल करेंगे।

BJP
सीएल टम्टा


मालूम हो कि सीएल टम्टा के नाम से संगठन में प्रसिद्ध चन्दन लाल टम्टा को बूथ प्रबंधन में माहिर माना जाता है।

वह जिलापंचायत में भी सामान्य सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उन्होंने सोमेश्वर सुरक्षित सीट से दावेदारी पेश की है।