सीएल आर्य बने लोकतांत्रिक कल्याण कर्मचारी फाउंडेशन के धौलादेवी ब्लॉक संयोजक

अल्मोड़ा। डैमोक्रेटिक कल्याण इंप्लाई फाउंडेशन की धौलादेवी ब्लॉक की शाखा का गठन कर दिया गया है। संगठन की राजकीय इंटर कॉलेज द्यूनाथल में आयोजित बैठक…

meeting of loktantrik kalyan employee feretion


अल्मोड़ा। डैमोक्रेटिक कल्याण इंप्लाई फाउंडेशन की धौलादेवी ब्लॉक की शाखा का गठन
कर दिया गया है। संगठन की राजकीय इंटर कॉलेज द्यूनाथल में आयोजित बैठक में सीएल आर्य को धौलादेवी ब्लाक का संयोजक चुना गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लगातार वंचित वर्गों के सवैधानिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। ऐसे में संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है। संगठन के प्रदेश संयोजक आईपी ह्यूमन ने कहा कि लोकतांत्रिक कल्याण कर्मचारी फाउंडेशन एक राष्ट्रीय संगठन है जो लगातार संविधान तथा संविधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहा है।कहा कि जिस प्रकार सरकार ने 10% आरक्षण को लागू करने में तत्परता दिखाई उसी प्रकार प्रमोशन में आरक्षण की बहाली के लिए भी दिखाएं। वक्ताओं ने कहा कि ट्रांसफर एक्ट पारित होने के बाद भी दो वर्षों से ट्रांसफर नहीं हुए हैं जिससे दुर्गम में 20 वर्ष से अधिक समय तक कार्यरत कर्मचारी परेसान हैं।प्रदेश संयोजक ने कहा कि इस साल हर हाल में 100% ट्रांसफर होने चाहिए अन्यथा संगठन आंदोलन को मजबूर होगा।
बैठक में एडवोकेट सीएल0 आर्य को ब्लॉक धौलादेवी का संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में जल्दी ही कार्यकारणी का विस्तार किये जाने की बात कही गई। चंद्रशेखर आर्य के संचालन और लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लक्ष्मण सिंह, नवीन कुमार,संजय टम्टा,चंद्रशेखर आर्य,आईपी ह्यूमन,सीएल आर्य आदि उपस्थित थे।