Civil Hospital Ranikhet की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू

Civil Hospital Ranikhet

IMG 20210308 WA0028

नागरिक चिकित्सालय रानीखेत (Civil Hospital Ranikhet) में व्याप्त विभिन्न समस्याओं व अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय परिसर में सोमवार को धरना दिया

रानीखेत, 08 मार्च 2021- नागरिक चिकित्सालय रानीखेत (Civil Hospital Ranikhet) में व्याप्त विभिन्न समस्याओं व अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय परिसर में सोमवार को धरना दिया तथा कहा कि हमारा अनिश्चित कालीन आंदोलन, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने शासन प्रशासन से शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की।

यह भी पढ़े….

महिला दिवस (Womens Day) पर केवी में नारी संघर्षों की गाथाओं को किया याद

Civil Hospital Ranikhet


क्षेत्रीय विधायक करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नागरिक चिकित्सालय (Civil Hospital Ranikhet) परिसर में चिकित्सालय में व्यापत विभिन्न समस्याओं व अव्यवस्थाओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रानीखेत चिकित्सालय उपमंडल का सबसे बड़ा चिकित्सालय है तथा दूर दूर क्षेत्र से लोग यहां इलाज कराने को आते हैं। इसके बावजूद यहां फिजिशियन व ईएनटी चिकित्सक के पद रिक्त पड़े हैं, वहीं चिकित्सालय अनेक समस्याओं से जूझ रहा है।


सुविधाओं के अभाव में चिकित्सालय मात्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है। जिस कारण आम जन मानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा हमारा अनिश्चित कालीन आंदोलन मांग पुरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से चिकित्सालय में अबिलम्ब फिजिशियन व ईएनटी चिकित्सक की नियुक्ति करने, गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण करने की मांग की।


इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक करन माहरा, ब्लॉक प्रमुख ताडीखेत हीरा सिंह रावत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी, अध्यक्ष ग्राम पंचायत संगठन ताडीखेत प्रमिला देवी, सोनु सिद्दीकी व हेमंत माहरा सहित कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। इससे पूर्व नगर में रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन दीपक पंत ने किया।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw