अल्मोड़ा में यातायात को लेकर नई पहल माल रोड में इस रूट पर चलेगी सिटी बस

सिटी बस को ट्राइल बेस पर मिली वन-वे में एंट्री अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में चलाई जा रही सिटी बस को और उपयोगी बनाने के लिए इसे…

Breaking News e1560839517907

सिटी बस को ट्राइल बेस पर मिली वन-वे में एंट्री

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में चलाई जा रही सिटी बस को और उपयोगी बनाने के लिए इसे माल रोड में दो तरफा चलाया जाएगा | शुक्रवार से सिटी बस को ट्रायल के आधार पर वन वे में इंट्री दी जाएगी |
सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता व एआरटीओ  अल्मोड़ा की उपस्थिति में हुई गोष्ठी में लिए गए निर्णय के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नगर में पूर्व से चल रही सिटी बस को नगर अल्मोड़ा की जनता एवं पर्यटकों की सुविधा को और अधिक सरल व सुगम बनाने हेतु  11 जनवरी को दो पालियों में (दोपहर समय 2:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा 4:00 बजे से 5:00 बजे तक) वन-वे में लक्ष्मेश्वर से शिखर, चौघानपाटा होते हुए कर्बला की ओर ट्रायल बेस पर संचालित किया जाएगा।