CISCE Result— अल्मोड़ा में कूर्मांचल एकेडमी की ​वारिजा रही टॉपर

CISCE Result

CISCE Result

CISCE Result – Warija is topper of Kurmanchal Academy in Almora

uru advt

अल्मोड़ा, 10 जुलाई 2020—सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट (CISCE Result)आ गया है, अल्मोड़ा में कूर्मांचल एकेडमी की बारिजा टॉपर रही है उन्होंने 96.2 फीसदी अंक हासिल किए.

CISCE Result

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE Result) के 10वीं कक्षा (आईसीएसई) व 12वीं (आईएससी) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर बाद जारी हो गया.

kitm add 1

इंटरमीडिएट में कुर्मांचल एकेडमी की वारिजा पांडे ने 96.25 प्रतिशत एवं हाईस्कूल में दिव्या कांडपाल ने 92.2 अंक एवं पाकर टॉप किया. हाईस्कूल में छह बच्चों ने नब्बे फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये है. कूर्मांचल एकेडमी से हाईस्कूल 94 व इंटर 56 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा.

यहां हाईस्कूल में दिव्या कांडपाल ने 92.2, वरदान पांडे 91.2 एवं शोभा जोशी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं इंटर के विज्ञान वर्ग वारिजा पांडे ने सर्वोच्च 96.25, दूसरे नंबर पर दीया बेदी ने 95.25 फीसदी एवं सौरभ कांडपाल और आशीष हिंगिस ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वाणिज्य वर्ग में अभिलाषा पंत ने 84.5, देवरथ नेगी ने 84.60 एवं कृतिका बिष्ट ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया.

टॉप करने वालों में छात्राओं का प्रतिशत छात्रों की आपेक्षा अधिक रहा. CISCE Result को लेकर सुबह से ही विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखी गई. विद्यार्थी समय से पहले ही साइबर कैफे व मोबाइल पर रिजल्ट सर्च करने का प्रयास करते दिखे.

जैसे ही नतीजे घोषित हुए विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. रिजल्ट देखकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. स्कूल प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य केके पंत ने अपने स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम आने पर हर्ष जताया और अव्वल रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

इसके अलावा विद्यालय के निदेशक मोहित बिष्ट,गोपाल बिष्ट, पीसी पांडे,अरुण मार्क्स, कमलेश जोशी, महेश जोशी, शमा परवीन, लक्ष्मण चौहान, जगदीश गुरूरानी, मनीष तिवारी, मनीश साह, नेहा नेगी, प्रिया पांडे, गोपाल पालीवाल, बृजेश बिष्ट, हरीश मेहता, डीएन पांडे आदि इस मौके पर मौजूद थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw