सीआईडी में फ्रेड्रिक्स की भूमिका निभाने वाले दिनेश फड़नीस का कल रात निधन हो गया। अभिनेता बीते कुछ समय से बीमार चल रहें हैं। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत जंग लड़ रहें थे। इस बीच उनका 12 बजे निधन हो गया। सह-कलाकार दयानंद शेट्टी ने की इसकी पुष्टि।
उनका मुंबई के तूंगा अस्पताल में उपचार में चल रहा था अभिनेता का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो सीआईडी की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके आवास पर है।