सीआईडी दिनेश फड़नीस को नही पड़ा है दिल का दौरा , उनके दोस्त दया ने बताया अब कैसी उनकी तबीयत

सीआईडी के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स दिनेश फड़नीस की तबीयत को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। यह खबरें सामने आईं थी की दिनेश फड़नीस को…

n561931566170159619024364eb2aba3342d45dc399b980ecdee1258810211277ed06ce3477c05aa0a36c54

सीआईडी के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स दिनेश फड़नीस की तबीयत को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। यह खबरें सामने आईं थी की दिनेश फड़नीस को दिल का दौरा पड़ा है और वह अस्पताल में भर्ती है। लेकिन अब सीआईडी में उनके को एक्टर दयानंद शेट्टी ने उनका हालचाल दिया है।

उनका कहना है कि दिनेश फड़नीस को दिल दौरा नही पड़ा है बल्कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह कुछ और है। दिनेश फड़नीस और शो में दया की भूमिका निभाने वाले दयानंद शेट्टी असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त है। उन्होंने दिनेश के दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश फड़नीस अस्पताल में भर्ती है और वेंटीलेटर पर है डॉक्टर उनका इलाज कर रहें हैं।

लेकिन हार्ट अटैक की खबर गलत है। दिनेश फड़नीस को दिल का दौरा पड़ा है और वह मुंबई के तूंगा अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि वह वेंटीलेटर पर है फिलहाल उनकी हालत गंभीर है। लेकिन अभी तक यह पता नही चला सका है कि उनकी तबीयत किस कारण बिगड़ी है।