अल्मोड़ा:- नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार शोभा जोशी ने माल रोड में पीतांबर होटल में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया| कई समर्थकों ने चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर शिरकत की| इस दौरान मंजू अग्रवाल, साक्षी मझेड़ा, नसरीन हुसैन, बिंदू भंडारी, चंद्रा प्रताप, सुरेश पांडे, थटखजान कांडपाल, प्रभा जोशी, भगवती जोशी, हेमा पांडे, शांति मेहरा, दीप सुंदर बिष्ट आदि मौजूद थे|