आवारा जानवरों के आतंक से परेशान हैं लोग, प्रशासन को दी चेतावनी कहा समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे चुनाव बहिष्कार

भिकियासैंण नगर पंचायत में पहली बार हो रहे हैं चुनाव फोटो -भिकियासैंण में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर महिलाओं की पंचायत भिकियासैंण सहयोगी |…

भिकियासैंण नगर पंचायत में पहली बार हो रहे हैं चुनाव

फोटो -भिकियासैंण में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर महिलाओं की पंचायत

भिकियासैंण सहयोगी | नगर में आवारा पशुओं से खेती को हो रहे नुकसान को लेकर काश्तकार महिलायें एकजूट हो गयी है| महिलाओं ने बैठक कर निर्णय लिया है यदि समस्या का समाधान नही हुआ तो नगर पंचायत चुनाव का वहिष्कार किया जायेगा
शुक्रवार को लीला बिष्ट के आवास पर नगर की काश्तकारों महिलाओं की बैठक में वक्ताओं ने अपनी पीड़ा बया कर कहा एक समय था जब भिकियासैंण की घाटी में फसल लहराती थी लेकिन लगातार यहां आवारा जानवरों की ताजाद बढ़ जाने से फसल चौबट हो गयी है तथा खेती से गुजर बसर करने वाले परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है| तथा खेती छोड़ने को मजबूर होने लग गये हैं| अनेकों बार प्रशासन के माध्यम से सरकार को गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से महिलाओं की मेहनत पर पानी फिर रहा है| सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि यदि शीघ्र आवारा जानवरों से मुक्ति नहीं मिली तो नगर पंचायत का चुनाव को महिलायें मजबूर होगीं| बैठक के बाद लीला बिष्ट ने महिलाओं का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा है| बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट,मीनादेवी,पार्वती,धर्मा,रूकमा,भगवती,प्रभा,जीवन्ती,बसन्ती,कमला,माधुली,रीना,जशोदा ,हंसी,सीता,सरस्वती,पुष्पा,धना,चंद्रा देवी आदि मौजूद थे|