सोर वैली स्कूल में क्रिसमस पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम

पिथौरागढ़। क्रिसमस के उपलक्ष्य में शनिवार को विभिन्न स्कूलों और अन्य संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सोर…

IMG 20221224 WA0007

पिथौरागढ़। क्रिसमस के उपलक्ष्य में शनिवार को विभिन्न स्कूलों और अन्य संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सोर वैली पब्लिक स्कूल, पिथौरागढ़ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और सबने प्रभु यीशु को याद कर आशीर्वाद मांगा प्रधानाचार्य लीलावती भट्ट जोशी ने यीशु के जीवन व उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से उन्हें अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। वहीं विद्यालय परिवार ने इस दौरान उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी के त्याग और बलिदान को भी याद किया और श्रद्धा प्रकट की।