चौकौड़ी व बेरीनाग क्षेत्र के वासिंदों को भूमि का मालिकाना हक दिए जाने की मांग, सरकार के आदेश के बाद संशय में हैं स्थानीय निवासी

यहां देखें वीडियो बेरीनाग सहयोगी। बेरीनाग और चौकौड़ी क्षेत्र में लंबे समय से टीस्टेट की भूमि में रह रही करीब 1500 की आबादी भूमि को…

harish bhandari 2

यहां देखें वीडियो

harish bhandari

बेरीनाग सहयोगी। बेरीनाग और चौकौड़ी क्षेत्र में लंबे समय से टीस्टेट की भूमि में रह रही करीब 1500 की आबादी भूमि को सरकारी संरक्षण में लिए जाने के आदेश के बाद अपने मालिकाना हक को लेकर संशय में है। लोगों को जहां उम्मीद है कि उन्हें इस भूमि का मालिकाना हक अब मिल जाएगा वहीं क्षेत्र में लागू विकास प्राधिकरण के बाद जिस प्रकार वह निर्माण कार्यों को कराने में वंचित हो रहे हैं उससे वह काफी चिंतित भी हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पहुंचे सीएम के ओएसडी उर्वादत्त भट्ट को एक ज्ञापन देकर जनता की समस्या सीएम तक पहुंचाने और उनके प्रकरण का निस्तारण करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि पर्यटक क्षेत्र के रूप में चौकौड़ी व बेरीनाग तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। यहां के सुरम्य वातावरण को देख कई लोग यहां स्थाई रूप से बस गये हैं और वर्तमान में टी स्टेट और आस पास की जमीन पर 1500 से अधिक लोग रहते हैं।ज्ञापन में कहा गया कि यहां की जमीन को हाल में ही सरकार ने अपने अधिग्रहण में लेने की बात कही है जिसका लोग स्वागत करते हैं लेकिन जो लोग वर्षों से यहां रहते हैं वह अपने मालिकाना हक के लिए आशंकित हैं। उन्होंने कहा यहां रह रहे लोग सरकार के इस निर्णय के ​बाद सरकार की ओर टकटकी लगा कर देख रहे हैं । ऐसी स्थिति में सरकार यदि इस जमीन पर उन्हें मालिकाना हक दे दे और प्राधिकरण के संदर्भ में सार्थक निर्णय ले तो यहां रह रहे लोग विस्थापन जैसी पीड़ी से बच जाएंगे। चौकोड़ी बेरीनाग भूमि जनसंघर्ष समिति की ओर से यह ज्ञापन दिया गया।

harish bhandari 2