सिस्टम की अनदेखी पर चौखुटिया में अनोखा विरोध:-कीचड़युक्त सडक में की धान रोपाई

सिस्टम की अनदेखी पर चौखुटिया में अनोखा विरोध:-कीचड़युक्त सडक में की धान रोपाई अल्मोड़ा- चौखुटिया बाजार में बद्रीनाथ रोड पूरी तरह कीचड़ और जल भराव…

सिस्टम की अनदेखी पर चौखुटिया में अनोखा विरोध:-कीचड़युक्त सडक में की धान रोपाई

IMG 20180805 WA0069
अल्मोड़ा- चौखुटिया बाजार में बद्रीनाथ रोड पूरी तरह कीचड़ और जल भराव के चलते परेशानी का सबब बन गई है|
स्थिति ऐसी है कि लोगों का दुकान से बाहर निकलना एवं रोड पर चलना दूभर हो गया है| सड़क से वाहन निकालने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| जिससे क्षेत्रीय दुकानदार वह जनता बहुत दुखी है| इस प्रचंड समस्या के प्रति शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना के लिए लोगों ने कीचड़ युक्त सड़क में धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया| लोगों का कहना है कि सड़क में कीचड़ और जल भराव की यह स्थिति है कि पता ही नहीं चलता यह सड़क है या पानी से लबालब खेत|
जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार एवं क्षेत्रीय दुकानदारों ने मिलकर सरकार व विभाग के प्रति रोष व्यक्त कर सड़क में हो रहे कीचड़ में धान के पौधे रोपे| जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार ने कहा कि यह विरोध का अनोखा तरीका था जिसका उद्देश्य सिर्फ विभाग वह सरकार का ध्यान इस ओर खींचना था