चौखुटिया में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ने लगाई फांसी

चौखुटिया में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ने लगाई फांसी चौखुटिया:- चौखुटिया विकासखंड के केनीखोला में कक्षा 9 के छात्र मनमोहन सिंह ने फांसी लगाकर…

चौखुटिया में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ने लगाई फांसी
चौखुटिया:- चौखुटिया विकासखंड के केनीखोला में कक्षा 9 के छात्र मनमोहन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
14 वर्षीय किशोर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है|थानाध्यक्ष रमेश बौरा ने घटनास्थल पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की| मृतक मनमोहन सिंह पुत्र राम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज पटलगाव में कक्षा 9 में पढ़ता है| घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है| मालूम हो कि 7 सितंबर को थाना क्षेत्र में जीआइसी चौखुटिया के एक छात्र ने भी घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी| इस छात्र ने भी घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी|मिली जानकारी के अनुसार किशोर ने घर में लकड़ी की बल्ली से लटक कर आत्महत्या कर ली|