जिले के डीडीहाट तहसील के बगड़ीहाट क्षेत्र में गुजरात की कंपनी एमपीटीएल एक पावर स्टेशन का निर्माण कर रही है। इसके लिए एमपीटीएल ने चीन की कंपनी के दो इंजीनियरों को बतौर कंसलटेंट बगड़ीहाट में नियुक्त किया है। चीनी मूल के दो कंसलटेंट तथा गुजरात निवासी 2 युवकों को शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। चारों को अस्कोट निवासी एक व्यक्ति अपने वाहन से लेकर आए थे। बताया गया कि चारों लोग होम स्टे योजना के तहत उक्त व्यक्ति के ही मकान में रह रहे हैं और एमपीटीएल में साथ काम करते हैं ।
बताया कि चारों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन उन्होंने भर्ती होने से इन्कार कर दिया। मामले की खबर जिला प्रशासन को भी दी गई। इस बीच एमपीटीएल कंपनी के अधिकारी भी अस्पताल पहंुच गए। उन्होंने जिला प्रशासन से मिलकर चारों को हायर सेंटर भेजने की अनुमति मांगी। जिस पर जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने शासन को मामले की जानकारी दी। डीएम डाॅ. जोगदंडे ने बताया कि चारों लोगों को बेहतर जांच पड़ताल के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली ले जाने की अनुमति दी गई है।
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1