अल्मोड़ा -: अल्मोड़ा जन अधिकार मंच ने नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई है| मंच ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है | ज्ञापन में कहा गया कि अल्मोड़ा ने सीसीटीवी लगाने के दावे के बावजूद चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है | चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं| नागरिकों ने कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि गश्त करने में पुलिस नाकाम है तो नगर में ग्राम प्रहरी की तर्ज पर वार्ड प्रहरी तैनात करने चाहिए | ज्ञापन में केवल सती, मनोज सनवाल, डीडी शर्मा, रवीन्द्र बिष्ट, अनुराग तिवारी, अमित मलहोत्रा आदि के हस्ताक्षर हैं |