choreographer Saroj Khan died
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का निधन 72 वर्ष की उम्र में हो गया है।
कार्डियक अरेस्ट की वजह से सरोज खान की मौत की खबर आ रही है। मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में उन्होंने रात में अंतिम सांस ली। सरोज (saroj khan) डायबिटीज और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं।
।सरोज खान ने मात्र तीन साल की उम्र से बतौर बैकग्राउंड डांसर अपना करियर शुरू किया था। अपने करियर में 2000 से ज्यादा गानों तथा 200 से अधिक फिल्मों के लिए कोरियॉग्राफी करने वालीं इस दिग्गज को तीन बार नैशनल अवॉर्ड मिला। सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर लेखक भी काम किया था।
सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था। विभाजन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया। उनकी आखिरी फ़िल्म कलंक (2019) थी। सरोज खान की मौत से बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा है।