डेस्क। बाजपुर के ग्राम बेरिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रविवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया। गनीमत रही कि तिजोरी मजबूत होने के चलते चोरी नहीं हो सकी। इस घटना में बैंक प्रबंधक की कमियां खुलकर उजागर हुई है।
जानकारी मुताबिक चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर पहुंचे। दीवार तोड़ने में कामयाब हुए चोर बैंक के अंदर रखी तिजोरी को नहीं तोड़ पाये। शातिर चोर पैसा हाथ नहीं लगने पर पहचान जाहिर न हो सके, जिस पर वह बैंक के अंदर रखे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर चुरा ले गये। बता दे कि सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में न तो गार्ड है और न ही बैंक के बाहर से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। बैंक प्रबंधक अपनी लापरवाही से चोरों को खुला आमंत्रण दे रहा है। जिससे खाताधारकों तथा लोगों में काफी रोष हैं। पुलिस अज्ञात चोरों की धरपकड़ में जुट गई हैै।