जिंदगी चुने तंबाकू नहीं

विश्व तंबाकू दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हैं। अल्मोड़ा में स्वास्थ की पहल पर नगर के सभी स्कूलों की…

विश्व तंबाकू दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हैं। अल्मोड़ा में स्वास्थ की पहल पर नगर के सभी स्कूलों की बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। रैली को डिप्टी सीएमओं डा. सविता ह्यांकी ने हरी झंड़ी दिखाई, बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को तम्बाकू को छोडने की अपील की ।

इसके साथ ही तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में भी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली चैघानपाटा से बाजार होते हुए मुख्यबाजार से मालरोड पहुंची इसके बाद जीजीआईसी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. एके जोशी, ललित पांडे, हिमांगी, गिरीश मलहोत्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।