विधायक सुरेनद्र जीना और डीएम नितिन भदौरिया ने किया चौकोट महोत्सव (chokot mahotsaw)का उद्घाटन
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये बहुउददेशीय शिविर में 150 लोगो का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईया वितरित की. समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 विधवा, 13 वृद्वावस्था, 04 दिव्यांग, 04 बस पास, 01 राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, 02 लाठी वितरित किये गये। शिविर में अनेक विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी.
इस अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में सुनीता देवी प्रथम, मंजू देवी द्वितीय, गायत्री बहुगुणा तृतीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में दिनेश चन्द्र प्रथम, करन सिंह द्वितीय व रमेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे.
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राहुल शाह, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख राधारमण उप्रेती, प्रेम गिरि गोस्वामी, तारा दत्त शर्मा, अध्यक्ष चौकोट (chokot mahotsaw)महोत्सव समिति हृदेश सिंह मेहरा, मनोज सिंह, खीमानन्द, जसवन्त सिंह, गौरीशंकर, राकेश बिष्ट, देव सिंह नेगी, भीम सिंह रावत, दर्शन जोशी, कुन्दन लाल, रंजीत मेहरा, हरीश बिष्ट आदि उपस्थित रहे.
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1