नैनीताल के पंप हाउस के पास क्लोरिन गैस का रिसाव, 6 लोगों की हालत बिगड़ी

नैनीताल। नैनीताल स्थित जल संस्थान सूखाताल में आज सायं क्लोरीन गैस रिसाव हो गई। इस गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा…

Chlorine gas leaked near Nainital's pump house, condition of 6 people deteriorated

नैनीताल। नैनीताल स्थित जल संस्थान सूखाताल में आज सायं क्लोरीन गैस रिसाव हो गई। इस गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा पुलिस टीम को तत्काल मौके पर पहुंचे।

हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, सुमित पांडेय सीओ भवाली, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। सुरक्षा को आस-पास के 25-30 सभी घरों को तुरंत खाली करवा दिये गए।

बचाव टीमों द्वारा की गई अथक मेहनत से स्थिति को नियंत्रण में लाकर राहत बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। क्लोरीन गैस का रिसाव बन्द कराया गया।