Good news- Chitai Pant – Petshal Alternative Motor Road gets in-principle approval, will get rid of jam in chitai temple area
अल्मोड़ा, 25 नवंबर 2020- चितई मंदिर (chitai temple)क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलने की संभावना है| बहुप्रतीक्षित चितई पंत पेटशाल वैकल्पिक मोटर मार्ग को सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल गई है|
इसके बाद सांसद अजय टम्टा ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने मंदिर क्षेत्र (chitai temple)में जाम कि किसी भी प्रकार की संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगाने के लिए डाना गोलू से चितई मंदिर (chitai temple)पार्किंग तक एक अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव भेजने के निर्देश विभाग को दिए|
अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी (heritage city)घोषित किये जाने को सरकार को भेजा ज्ञापन
सांसद टम्टा ने बुधवार को चितई पंत (Chitai Pant) से पेटशाल हेतु स्वीकृत वैकल्पिक मोटर मार्ग का निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने बताया कि यह मोटर मार्ग वर्ष 2004 में स्वीकृत हुआ जो वनभूमि हस्तान्तरण के कारण अभी तक लम्बित था।
टम्टा ने बताया कि चितई से पेटशाल तक मोटर मार्ग में अक्सर दुर्घटना होती है साथ ही यह मोटर मार्ग काफी संकरा है इसको देखते हुए इस वैकल्पिक मोटर मार्ग का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे भारत सरकार द्वारा निर्माण हेतु सैद्वान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है |
उन्होंने कहा कि इसके बाद मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र अन्य आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए मोटर मार्ग निर्माण को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने बताया कि आये-दिन चितई मन्दिर के समीप वाहनों के कारण लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है इस हेतु एक अन्य वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण करते हुए कहा कि डाना गोलू से चितई मन्दिर पार्किंग तक एक वैकल्पिक मोटर मार्ग का सर्वे करते हुए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें जिससे चितई मन्दिर में जाम की समस्या से निजात मिल सके।
इस दौरान उनके साथ जिला कापरैटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सूरज सिराड़ी, लोक निर्माण विभाग व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।