शटलर चिराग पहुंचे सेमीफाइनल में खेल प्रेमियों में पदक की आस

स्पोर्ट्स डेस्क :- आइवरी कोस्ट  में चल रहे बी डब्लू ऍफ़ कोटे डी आइवरी इंटरनेशनल 2019 में चिराग सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए…

IMG 20190706 190844
IMG 20190706 190844

स्पोर्ट्स डेस्क :- आइवरी कोस्ट  में चल रहे बी डब्लू ऍफ़ कोटे डी आइवरी इंटरनेशनल 2019 में चिराग सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ सेमी फाइनल में जगह बना ली Iयह जानकारी देते हुए उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में चिराग ने टूर्नामेंट के नंबर 3 सीड हंगरी के गर्गेली क्रौस्ज़ को 20-22,21-10 व 21- 14 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाकर पदक पक्का किया I
इससे पहले उन्होंने नाइजीरिया के गिदिओंन बबलोला को आसानी से सीधे सेटों में 21-7 व 21-10 से हराया I
चिराग सेन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की  अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा  समेत समस्त अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार ने चिराग के शानदार प्रदर्शन पर उनको बधाई प्रेषित की तथा सेमी फाइनल के लिए शुभकामनाये दी हैं|