न्याय मंदिर चितई पहुंची राज्यपाल बेबी रानी, मंदिर में की पूजा अर्चना

राज्यपाल के दौरे को लेकर मंदिर परिसर में रही चाक चौबंद व्यवस्थाएं अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा दौरे पर आई राज्यपाल बेबी रानी मौर्य रविवार को न्याय देवता…

राज्यपाल के दौरे को लेकर मंदिर परिसर में रही चाक चौबंद व्यवस्थाएं


अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा दौरे पर आई राज्यपाल बेबी रानी मौर्य रविवार को न्याय देवता के मंदिर के रूप में प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर पहुंची|राज्यपाल ने सुबह सुबह मंदिर पहुंच कर वहां पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया |

उन्होंने कहा कि चितई गोलू मंदिर न्याय के मंदिर के रूप में जाना जाता है| वह यहां इसी कामना से आई हैं कि भगवान उन्हें न्याय की राह दिखाए ताकि वह सभी का भला कर सकें|उन्होंने कहा कि वह यहां दर्शन करने आई हैं| इस मौके पर प्रसासन के कई अधिकारी भी मंदिर में मौजूद रहे|