चितई मंदिर ट्रस्ट को लेकर दायर याचिका पर न्यायालय ने की सुनवाई
यहां देखिए खबर से संबंधित वीडियो
नैनीताल,06 अगस्त 2020— चितई मंदिर ट्रस्ट को लेकर दायर याचिका में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट ने इस मसले पर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी,सचिव पर्यटन और चितई मंदिर की नवगठित मैनेजमेंट कमेटी से दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि चितई मंदिर को ट्रस्ट बनाये जाने के फैसले के बाद पुजारियों ने इस निर्णय को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
संध्या पंत की ओर से दायर याचिका में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और जज नारायण सिंह धानिक की खंडपीठ ने कहा अदालत ने केवल गैर धार्मिक कार्यो के लिए ट्रस्ट के गठन का निर्णय दिया था.चितई मंदिर ट्रस्ट
इस मामले में याचिकाकर्ता संध्या पंत के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने बताया कि सुनवाई के दौरान अदालत ने सवाल करते हुए यह भी कहा कि किस कारण से अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने पुजारियों की नियुक्ति के लिए मैनेजमेंट कमेटी गठित की. साथ में अदालत ने इस मसले पर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी,पर्यटन सचिव और चितई ट्रस्ट को लेकर गठित की गई मैनेजमेंट कमेटी से 2 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है.
अल्मोड़ा निवासी संध्या पंत ने याचिका दायर कर कहा था कि उनके परिवार के केशवदत्त, भोलादत्त पंत द्वारा 1919 में गोल्ज्यू मंदिर की स्थापना की. मंदिर बनाने के लिए ठेकेदार को 650 रुपये भुगतान भी किया न्यायालय के आदेश की आड़ में प्रशासन मनमानी कर रहा है.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
must see it
see it also
see it also