अल्मोड़ा: चितई मंदिर (Chitai mandir) के कपाट खुले, पहले दिन 72 ऋद्धालुओं ने किए दर्शन

चितई मंदिर के कपाट खुले

chitai mandir

chitai mandir ke kapaat khule

अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2020
विश्व प्रसिद्ध चितई मंदिर (Chitai mandir) के कपाट शुक्रवार से ऋद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है. सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए ऋद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए.

कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर जाने से रोक लगाई थी. जिसके चलते मार्च माह से चितई मंदिर(Chitai mandir) के कपाट बंद थे.

तीन माह से अधिक समय बाद शुक्रवार यानि आज मंदिर को ऋद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, अभी सिर्फ जनपद के भक्त ही मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.

मंदिर समिति की उपाध्यक्ष संध्या पंत ने बताया कि पहले दिन 72 ऋद्धालुओं ने मंदिर (Chitai mandir) के दर्शन किए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का खासा ध्यान रखा गया.

बताते चले कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मंदिर (Chitai mandir) के कपाट खुलने से पहले गुरुवार को संपूर्ण मंदिर को सैनेटाइज किया गया.

भक्तों को मंदिर में टंगी घंटियों को छूने की अनुमति नहीं है. जिस कारण घंटियों को कपड़े से बांधा गया है.

जागेश्वर में आज 63 लोगों ने किए दर्शन

जागेश्वर मंदिर के कपाट खुलने के बाद यहां लगातार भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे है. शुक्रवार को भी 63 ऋद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. इससे पहले बीते गुरुवार को 46 भक्तों ने मंदिर के दर्शन किए.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw