चितई गोलू मंदिर(chitai golu temple) पहुंचा जनरल ओबीसी एसोसिएशन, बोला थैक्यू गोलज्यू

chitai golu temple

chitai golu temple

मांगे पूरी होने पर चितई गोलज्यू(chitai golu temple) दरबार में लगाई आभार जागर

यहां देखें इस खबर से संबंधित वीडियो

jagar 1

अल्मोड़ा:19मार्च— उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन गुरुवार को चितई गोलू मंदिर पहुंचा और आभार जागर लगाई।

संगठन पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में की गई हड़ताल के सकारात्मक रूप में संपन्न होने पर एक साथ मंदिर में सीस नवाया और देवता अवतरण कर जागर लगाई।

chitai golu temple

इससे पूर्व भी संगठन ने 11 मार्च को भी मंदिर (chitai golu temple)में जागर लगाते हुए भगवान से न्याय की गुहार लगाई थी। अब कर्मचारियों का दावा है कि भगवान की प्रेरणा के बाद ही उनकी मांगों को न्यायोचित कार्रवाई हुई इसका पूरा श्रेय भगवान का है।

कर्मचारियों ने कहा कि इस मंदिर में जो भी न्याय के लिए पहुंचता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है और आज एक बार फिर सिद्ध हुआ है।

सुबह चौघानपाटा में संगठन की आवश्यक बैठक के बाद एक कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल चितई मंदिर पहुंचे और वहां जागर लगा गोलू देवता का आभार जताया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चिलवाल, पुष्कर भैसोड़ा,पंकज कुमार कांडपाल, दिगंबर दत्त फुलोरिया,रमेश चन्द्र पांडे आदि कर्मचारी मौजूद थे। कर्मचारी नेता पुष्कर भैसोड़ा ने कहा कि इस न्याय के ​मंदिर में हर याचक को न्याय मिलता है और आज उनकी मनोकामना भी गोलज्यू ने पूरी की है।