गुड न्यूज -: सीनियर प्राइज मनी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे चिराग सेन
खेल प्रेमियों में हर्ष चिराग को दी शुभकामनाएं अल्मोड़ा-:बरेली में 30 अक्टूबर से आयोजित आल इंडिया सीनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के चिराग…
अल्मोड़ा-:बरेली में 30 अक्टूबर से आयोजित आल इंडिया सीनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के चिराग सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बना लिया है यह जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोशिएसन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि सेमी फाइनल में चिराग सेन ने आंध्र प्रदेश के डी जसवंत को आसानी से सीधे सेटों में 21-16 व 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल में चिराग ने गुजरात के एड्रिअन जॉर्ज को 19-21,21-9 व 21-8 से हराया था उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा के ही बोधित जोशी भी क्वार्टर फाइनल तक ही पहुचे जहा उनक हार का सामना करना पड़ा| चिराग की टक्कर फाइनल में हरियाणा के कार्तिक जिंदल से होगी | चिराग के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराखंड व अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार तथा सभी खेल प्रेमिओ ने ख़ुशी व्यक्त की व फाइनल के लिए शुभकामनाये प्रेषित की हैं|