पालिका चुनाव अपडेट : रानीखेत की चिनियानौला में परिणाम आने शुरू

चिनियानौला में सातो वार्ड के आये परिणाम : अध्यक्ष के लिये मतों की गिनती शुरू रानीखेत। नवसृजित रानीखेत की चिनियानौला नगर पालिका के परिणाम आने शुरू…

चिनियानौला में सातो वार्ड के आये परिणाम : अध्यक्ष के लिये मतों की गिनती शुरू

रानीखेत। नवसृजित रानीखेत की चिनियानौला नगर पालिका के परिणाम आने शुरू हो गये है।सभी सात वार्डो के परिणाम आ चुके हैै। जबकि अध्यक्ष के लिये मतों की गिनती शुरू हो गयी हैै।
वार्ड संख्या 1 में दीपक कुमार विजयी रहे हेै। वार्ड दो श्रीमती कमला विजयी हुई है। वार्ड संख्या 3 में निर्दलीय बीना नेगी को विजयश्री प्राप्त हुई हैै। वही वार्ड 4 में नवल किशोर पाण्डे ने बाजी मारी हैै। वार्ड 5 में भाजपा के लक्षम सिंह विजयी घोषि​त किये गये हैैै।वार्ड 6 में निर्दलीय अरूण रावत पहले की निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैै। खबर​​ लिखे जाने तक अध्यक्ष पद के लिये मतगणना जारी थी। ​