अल्मोड़ा, 2 जनवरी 2022
कोरोना से बचाव के लिए Almora में बच्चों का vaccination कल से शुरू हो रहा है। इसके लिये जिले के सभी 13 विकासखण्डो में vaccination center बनाये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि इसके लिये बच्चो व उनके अभिवावकों का पता, मोबाइल नंबर, खुद का आधार नंबर या विद्यालय का परिचय पत्र सेंटर में लेकर आना होगा।
यहां बनाए गये है vaccination center
Almora जिले में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सभी 13 विकासखण्डो में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है।
यहां देखें वैक्सीनेशन सेंटरो की लिस्ट