चुनाव प्रचार के लिए बच्चे का इस्तेमाल कर रहे पीएम, कांग्रेस का आरोप

गुजरात। कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए एक बच्ची का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पार्टी…

Election

गुजरात। कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए एक बच्ची का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने चुनाव आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से इस पर संज्ञान लेने को कहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्ही बच्ची प्रधानमंत्री के पास खड़ी होकर गुजराती में मोदी के नेतृत्व में भाजपा के शासन के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही है।

इस वीडियो को भाजपा के कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। अब कांग्रेस की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में पूछा, चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा एक छोटी बच्ची का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। चुनाव आयोग कहां है? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग कहां है? वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने भी वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि यह कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, राजनीति में बच्चों का इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है।