Almora-द बोधी ट्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम, साड़ी ड्रिल और ताइक्वांडो की प्रस्तुति से बच्चों ने बटोरीं तालियाँ

द बोधी ट्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मोहन सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि विजया…

Children received applause from the colorful program, saree drill and taekwondo presentation organized on Independence Day in Almora-The Bodhi Tree School.

द बोधी ट्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मोहन सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि विजया पांडे रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, और विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


बच्चों ने इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें साड़ी ड्रिल, ताइक्वांडो प्रदर्शन, नाटक, और विभिन्न प्रकार के नृत्य शामिल थे। मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि इस देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने बच्चों को देश का सम्मान करने और प्रकृति के संरक्षण के महत्व को समझाया।


प्रधानाचार्य सौरभ पांडे ने भी बच्चों को आजादी का महत्व समझाया और विद्यालय की डांस टीचर हर्षिता, ताइक्वांडो टीचर कमल, और सभी शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक टीम वर्क से ही आगे बढ़ सकता है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों वेदांत पांडे और अभिनव तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अभिभावक, शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।