Children participated enthusiastically in the Braille Day speech competition
अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2023- राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा द्वारा पूर्व वर्षों की भाँति 215 वीं लुईस ब्रेल दिवस(Braille Day) 4 जनवरी 2024 को मनाया जायेगा।
इससे पूर्व होने वाली विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता आज गुरूवार को राजकीय संग्रहालय में आयोजित की गई।
इस भाषण प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड मानस पब्लिक स्कूल महर्षि विद्या मन्दिर राजकीय बालिका इण्टर कालेज पाईनवुड आदि स्कूलों को दर्जनों जूनियर एवं सीनियर बच्चों ने भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता का विषय था लुईस ब्रेल का दृष्टि दिब्यागों के जीवन पर प्रभाव था।
भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रतीक बिष्ट मानस पब्लिक स्कूल प्रथम, प्रज्ञा कठायत द्वितीय तथा शुभम सिंह जलाल तृतीय ग्रीन फील्ड स्कूल तथा सीनियर वर्ग में भूमिका भाकुनी ग्रीन फील्ड प्रथम प्रियासी जोशी द्वितीय तथा भारती भाकुनी ग्रीन फील्ड तृतीय रहे।
इन छात्रछात्रओं को 4 जनवरी 2024 प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेगें । कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका सेवानिवृत शिक्षाविद् प्रमोद तिवारी, सुश्री सुनैना मेहरा, आनन्दी वर्मा, मोहन बन गोस्वामी एवं शंकरदत भट्ट ने निभायी। कार्यकम का संचालन सेवा निवृत प्रधानाचार्य गिरीशचन्द्र जोशी एवं अध्यक्षता संगठन के महासचिव महेन्द्र सिंह अधिकारी ने की।
संचालन चन्द्रमणी भट्ट ने किया। कार्यकम में पीएस सत्याल जेसी दुर्गापाल, मोहन चन्द्र काण्डपाल, स्वाति तिवारी, रेशमा परवीन, तनुज भट्ट ने सहयोग दिया। कार्यकम में कमल बिष्ट, एमसी काण्डपाल, दिशा काण्डपाल, मानस पब्लिक स्कूल ग्रीन फील्ड की सुश्री बीना देवी, पाईनवुड स्कूल की अंजला अंसारी आदि उपस्थित थे।