पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में नवरात्रि के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने शक्ति स्वरुपा मां के नौ रूपों को दर्शाते हुए उनकी महिमा का गुणगान किया। साथ ही विद्यार्थियों ने गायन, गरबा नृत्य, भजन, व भाषण प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर इस विद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में जिला चिकित्सालय में चिकित्सक आशू अवस्थी विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक डॉ. उमा पाठक ने नवरात्रि की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य लीलावती जोशी ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को काफी सराहा।