सर जगदीश चंद्र बसु के जयंती के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सृजनशीलता और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 3,कक्षा4 और कक्षा 5 के बच्चों ने चार्ट और मॉडलों का प्रदर्शन करने के साथ ही उसके बारे में आगंतुकों को समझाया। इसके साथ ही स्वदेशी सामान का स्टाल भी लगाया गया था।
बच्चों के बनाए चार्ट और मॉडल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 योगेश पुरोहित सहित कार्यक्रम के अतिथियों विभु कृष्णा,डॉ0 केसीजोशी जी,गिरीश पंत,भारती पंत, निर्मला त्रिवेदी और श्रीमान कृष्णानंद चौबे ने खूब सराहना की। विद्यालय के अभिभावकों ने इस मौके पर मौजूद रहकर बच्चों की हौसला अफजाई की।प्रधानाचार्य पूनम जोशी सहित स्कूल के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं और बच्चे इस मौके पर मौजूद रहे।